Sunday, March 2, 2014

शब्द मसीहा 'मित्र केदार'

शब्द मसीहा 'मित्र केदार' 

आखिर सीख ही ली उस रोज
बारहखड़ी मैंने भी जब मिला
उन मात्राओं से जिनके बिना
बहुत मुश्किल था शब्द होना
जब शब्द मिले तब बन गयी 
एक मित्रता की गूढ़ कविता 


( विश्व पुस्तक मेले में बहिन सारिका ठाकुर जी की पुस्तक " बारहखड़ी" के विमोचन के समय मित्रों के साथ )
"अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है |
इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||" युगदर्पण

No comments: