Wednesday, December 19, 2012

क्यों, मित्रों ने भी भुला दिया ??

क्यों, मित्रों ने भी भुला दिया? Like, comment, share, tag 50 frnds
जब से 'फेक बुक, ने मेरे हाथ बांधे मित्रों ने भी भुला दिया,
किसी भी रचना पर टिप्पण Like, का अंकुश तो मुझ पर है, 
फिर आप ने भी टिप्पणी करने से, क्यों है मुँह ही चुरा लिया;
स्मरण हैं वह दिन, जब लेखन व टिप्पण का गर्म व्यवहार था, 
नवरात्रे दीपावली में वह खाता बंद हुआ मित्रों ने भी भुला दिया,
दीपावली में बना नया खाता, धडाधड भेजे नए खाते के सन्देश, 
फिर दीपावली के बधाई सन्देश को फेकबुक ने स्पैम का नाम दे,
कई अंकुश टिप्पण, सन्देश, FR, Tag, खाते पर हैं, लगा दिए, 
नए खाते में 2-4 पुराने, 8-10 मित्र नए जुडे व लेखन है जारी,
किन्तु अब किसी लेखन पर क्यों, नहीं आती टिप्पणी तुम्हारी??
भीड़ से दूर, सन्नाटे की व्यथा की यह कथा है कडवी (क्षमा करें), 
मुझे, नए भले न पहचाने क्यों, पुराने मित्रों ने भी भुला दिया ??
क्यों, मित्रों ने भी भुला दिया ??....तिलक
"अंधेरों के जंगल में, दिया मैंने जलाया है |
इक दिया, तुम भी जलादो; अँधेरे मिट ही जायेंगे ||" युगदर्पण
http://thitholeedarpan.blogspot.in/2012/12/blog-post.html
http://jeevanmelaadarpan.blogspot.in/2012/12/blog-post_19.html

No comments: